प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) एवं हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी आप सभी सम्मानित गणों से अनुरोध करती हैं!
की देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू किए गए 21 दिन के लोकडाउन का पालन करें और अपना व अपने परिवार व अपने आस-पास के लोगों को इस ख़तरनाक और भयंकर बीमारी से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें !
तथा आप सभी से मैं "महराब चौधरी" अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रजि.), अध्यक्ष हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी 🙏हाथ🙏 जोड़कर अनुरोध करता हूं! कि आप अपने घरों में रहें! और घरों में भी पूरी सावधानी बरतें बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें और परिजनों को भी कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताते रहें !!
तथा पुलिस एवं प्रशासन का हर संभव भरपूर सहयोग करें क्योंकि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी अपना घर-परिवार छोड़कर हमारे और आपके बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रहे हैं!
पुलिस एवं प्रशासन को बल प्रयोग करने पर मजबूर ना करें !!
बिना कारण घरों से बिल्कुल मत निकले आप मेरी बात को अन्यथा ना लें "घरों से ना निकले कहीं ऐसा ना हो कि कोई और हमें लेकर घरों से निकलें" इससे बेहतर है कि हम अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें, और अपने परिवार को सुरक्षित रखें तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें भारत सरकार तथा राज्य सरकारों स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें !!
और सभी सम्मानित साथीगण एक चीज़ का और विशेष रूप से ध्यान रखें कि हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करते हुए हमारे मोहल्ले गांव व आसपास में जिन पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हो उनके चाय नाश्ते का थोड़ा-बहुत प्रबंध जरूर करें !!
जिससे जितना हो सके क्योंकि लॉकडाउन में सभी ढाबे, होटल बंद रहेंगे और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी हमारी और आपकी तरह इंसान हैं! और वह भी अपना परिवार छोड़कर हमारे और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए रात-दिन तत्पर हैं! इसलिए हम सब उनको भी अपने परिवार का सदस्य मानकर उनके लिए भी चाय नाश्ते एवं खाने का प्रबंध करें यही एक अच्छा और सच्चा हिंदुस्तानी नागरिक का फर्ज़ बनता है!
मैं ज्यादा तो कुछ नहीं कहूंगा पर हां जो बात मैंने कही है! सभी सम्मानितगण अगर उन बातों पर अमल करेंगे तो मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हमारा देश इस ख़तरनाक और भयंकर विदेशी बीमारी पर विजय प्राप्त करेगा और यह सब तभी संभव होगा जब हम सब इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथा स्वास्थ्य विभाग सरकार एवं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करेंगे !
🙏धन्यवाद सहित🙏
आपका अपना -:-
...✍
महराब चौधरी
अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रजि.) कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश !!
अध्यक्ष हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश !!
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन (रजि.) नई दिल्ली !!