कोटेदारों ने किया कार्ड धारको को राशन  वितरण


कोटेदारों ने किया कार्ड धारको को राशन  वितरण



रिपोर्ट- इस्तेखार खान


मुजफ्फरनगर। जिले की उचित दर दुकानों पर  बुधवार से राशन वितरण शुरू हो गया। सवेरे छह बजे से रात्रि नौ बजे तक कोटेदारों के यहां राशन लेने के लिए भीड़ उमड़ी रही।



सोशल डिस्टेंस और स्वछता का विशेष ध्यान रखा गया। सूजडू रोड, योगेंद्र पुरी में अभिकर्ता मो. आमिर व मो. समीर एवं मो. अहसान की उपस्थिति में राशन वितरण किया गया। वितरण के दौरान साबुन से हाथ धोने के बाद ही ई-पॉस मशीनों पर अंगूठा लगाने दिया।और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई। 



सामान्य कार्ड धारकों को पांच किलो खाद्यान्न दिया गया। इसमें तीन किलो गेहूं दो रुपये किलो और दो किलो चावल तीन रुपये किलो दिए गए।