थाना अध्यक्ष आदर्श मंडी शामली द्वारा देवी उमरा कोर वैदिक इंटर कॉलेज बनत में छात्राओं को दिए टिप्स
रिपोर्ट- मोहसीन, शामली
जनपद शामली आदर्श मंडी थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह द्वारा देवी उमरा कोर वैदिक इंटर कॉलेज बनत छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1091व 112 नंबर पर कॉल कर किसी भी परिस्थिति से तुरंत निपट सकते हैं छात्राओं को अपनी सुरक्षा संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई और छात्राओं से अपील की कि वह किसी भी परिस्थितियों में घबराए नहीं हौसला बनाए और महिला हेल्पलाइन व 112 नंबर पर तुरंत कॉल करें पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा में तत्पर आपके साथ है