अलीगढ़ः शादी से इनकार किया तो बॉयफ्रेंड पर फेंका ऐसिड, युवती गिरफ्तार युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी युवती


अलीगढ़ः शादी से इनकार किया तो बॉयफ्रेंड पर फेंका ऐसिड, युवती गिरफ्तार


युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी युवती



परिजन का दावा- युवक ने शादी से मना किया तो उस पर फेंका ऐसिड


अस्पताल में भर्ती युवक की आंखों पर ऐसिड का प्रभाव ज्यादा, युवती अरेस्ट



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बॉयफ्रेंड ने शादी करने से इनकार कर दिया तो प्रेमिका ने उस पर ऐसिड फेंक दिया। पीड़ित युवक को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि ऐसिड की वजह से उसकी आंखें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। युवक का इलाज जारी है। वहीं, आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी युवती


पीड़ित युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा आरोपी युवती के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन एक महीने पहले उसने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया था। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद युवती ने लगातार फोन कर उनके बेटे पर शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। पीड़ित की मां ने कहा कि आरोपी लड़की ने उनके बेटे को गुरुवार को फोन किया था। उसने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। इस बात से नाराज युवती ने उसके ऊपर तब ऐसिड फेंक दिया, जब वह अपने घर के पास किसी दुकान पर खड़ा था।


युवती ने भी लगाए पीड़ित पर आरोप


वहीं, आरोपी युवती ने पीड़ित युवक पर गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उसे धमकी देता था कि अगर उसने शादी से इनकार किया तो वह उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं युवक को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


अलीगढ़ के सीओ अनिल समानिया ने बताया, 'लड़के का नाम फैजद है और वह लड़की के साथ पिछले छह महीने से रिलेशन में था। पिछले महीने से वह लड़की को नजरअंदाज कर रहा था और यही वजह है कि लड़की ने अब उस पर ऐसिड फेंक दिया।'