ये है हमारी मुज़फ्फरनगर पुलिस: ड्यूटी के साथ ही बेसहारा लोगों तक पहुंचाया खाद्यान्न सामग्री


ये है हमारी मुज़फ्फरनगर पुलिस: ड्यूटी के साथ ही बेसहारा लोगों तक पहुंचाया खाद्य सामग्री



मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते देश मेें लॉकडाउन के बीच चिकित्सकों के साथ पुलिस भी दिनरात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावा मुज़फ्फरनगर पुलिस की दरियादिली ये रही कि बेसहारा और गरीब लोगों की मदद और उनके खाने दाने की व्यवस्था के लिए भी पुलिस दिनभर दौड़ती रही। लोगों के घर खाद्य सामग्री भिजवाई।


गहरा बाग निवासी विधवा महिला ने डायल-112 पर कॉल कर भोजन की गुहार लगाई थी


शहर कोतवाली पुलिस ने आवश्यक खाद्य सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई है। डायल 112 पीआरवी 2200 पर जब सूचना आई कि गहरा बाग निवासी एक विधवा महिला पूर्व 2 दिन से अपने बीमार बेटे के साथ भूखी प्यासी बैठी है। तभी ड्राइवर मोहम्मद अरशद व संदीप, पंकज ने 15 मिनट के भीतर विधवा महिला को खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किए।