भूत का पता बताओ और 50 हजार रुपए का इनाम पाओ


 भूत का पता बताओ और 50 हजार रुपए का इनाम पाओ




जादू-टोने की घटनाएं होने के बाद कलेक्टर का फैसला



गंजाम .लोगों में जागरुकता पैदा करने, जादू-टोना और अंधविश्वास से जुड़ी प्रथाओं से उबारने के लिए ओडिशा के एक कलेक्टर ने रोचक पहल शुरू की है। इसके तहत भूतों का अस्तित्व साबित करने वाले को 50,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।


गंजाम जिले के कलेक्टर विजय अमृत कुलंगे ने कहा- 'मेरी जानकारी के मुताबिक भूत का अस्तित्व नहीं होता। अगर कोई व्यक्ति भूत का अस्तित्व साबित कर दे या अंधविश्वासों को जायज ठहरा सके, तो मैं उसे 50,000 रुपए का इनाम दूंगा।' उन्होंने गंजाम जिले में जादू-टोने की दो घटनाएं सामने आने के बाद यह आदेश दिया।


लोग डॉक्टरों के पास जाएं, न कि झाड़-फूंक वालों के पास :कलेक्टर विजय अमृत कुलंगे ने कहा- लोगों को समझना चाहिए कि जादू-टोने से कोई बीमार नहीं होता। ऐसे में लोग बीमार व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाने की जगह वे उसे झाड़-फूंक करने वालों के पास ले जाते हैं। मेरी सलाह है कि किसी को दोष देने के बजाए लोग बीमार को अस्पताल ले जाएं।