एसडीएम कैराना ने लाखों रुपए के अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा


एसडीएम कैराना ने लाखों रुपए के अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा




रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना 


एसडीएम कैराना ने एक पटाखा कारोबारी के यहां संयुक्त रूप से छापामारी कर लाखों रुपए कीमत के पटाखों के स्टॉक को जप्त किया। पुलिस ने मौके से दुकान स्वामी को भी गिरफ्तार किया है। प्रशासन की कार्रवाई से पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा प्रतिदिन एनसीआर में पटाखों की बिक्री व पटाखा छोड़ने को लेकर सख्त रुख अपनाने के बाद से पुलिस प्रशासन एक्शन मूड में आया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।



शामली के कस्बा कैराना  में एसडीएम अमित पाल शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला गुम्बद में  दुकान पर छापा मारकर दुकान के भीतर रखे लांखों रुपए के पटाखों के जखीरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने मौके से दो युवक को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए सैंकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।



पुलिस ने दुकान के भीतर से जब्त पटाखों को वाहनों के माध्यम से थाने ले आई। 



एसडीएम कैराना अमित पाल शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान विक्रेता की दुकान से अवैध रूप से पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रुपए हैं।