*हिरासत में मौत मामले में सीओ समेत सात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज ।*
पिलखुवा कोतवाली पुलिस की हिरासत में रविवार की रात एक हत्या के केस में पूछताछ के दौरान किसान के बेटे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने सपाइयों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। पीड़ित परिवार की तहरीर पर एसपी ने सीओ पिलखुवा समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार को अपराध रोकने में विफल बताया है।
गुरुवार सुबह थाना पिलखुवा के गांव लाखन निवासी मृतक प्रदीप ठाकुर के परिजन और पत्नी पुलिस हिरासत में की गई पिटाई के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां मृतक की पत्नी तथा बेटे ने एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। हालांकि इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री एवं गढ़ के पूर्व विधायक मदन चौहान ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। जबकि सपा के पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष अतुल प्रधान एसपी ऑफिस में धरना देकर बैठ गए। जिसमें कुछ देर के लिए सपाइयों तथा पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। एएसपी सर्वेश मिश्रा के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
एसपी ने तहरीर लेकर पिलखुवा सीओ, पिलखुवा कोतवाली प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत चौकी पर तैनात चार सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पिलखुवा पुलिस को आदेश कर दिए, जिस पर शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एसपी डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर प्रदीप की मौत के मामले में पिलखुवा सीओ समेत सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विवेचना कराई जा रही है।