कैराना: हाईकोर्ट ने सपा विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी व कुर्की की लटकी तलवार टाली
रिपोर्ट - गुलवेज सिद्दीकी कैराना
शामली /कैराना । कई संगीन मामलों में नामजदगी के चलते फरार चल रहे कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से फिलहाल राहत मिल गई है। संदिग्ध गाड़ी प्रकरण, भड़काऊ वीडियो वायरल प्रकरण व धोखाधड़ी के मामले में उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत मिल गई है। एसडीओ को धमकी देने के मामले में 31 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी।
एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश में विधायक नाहिद हसन को भड़काऊ वीडियो वायरल करने, 74 लाख की धोखाधड़ी के मामले व संदिग्ध गाड़ी प्रकरण में सशर्त अग्रिम जमानत मिली है। इसमें उन्हें जांच में सहयोग करने, जांच अधिकारी के समक्ष अकेले हाजिर होने व भीड़-भाड़ नहीं करने का आदेश दिया गया है। इसका उल्लघंन करने पर जमानत निरस्त करने की कोर्ट ने चेतावनी दी है। इसके अलावा एसडीओ पर हमला प्रकरण में 31 अक्टूबर को अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी। एसपी ने बताया कि धोखाधड़ी मामले में वादी को धमकाने पर दर्ज हुए मामले में विधायक के खिलाफ जांच जारी है।
इसमें किसी कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं है। उन्होंने बताया कि यह अग्रिम जमानत केवल आरोप पत्र दायर होने तक के लिए है। उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत के बाद विधायक पर गिरफ्तारी व कुर्की की लटकी तलवार फिलहाल टल गई है।
यह है मामला
कई माह पूर्व भाजपाइयों की दुकानों से सामान नहीं खरीदने का वीडियो वायरल करने को लेकर विधायक एकाएक चर्चाओं में आ गए थे। विधायक के खिलाफ बाद में संगीन मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वीडियो प्रकरण के बाद विधायक नाहिद हसन चेकिग के दौरान संदिग्ध गाड़ी मिलने पर फिर पुलिस के निशाने पर आ गए। एसडीएम से बदसलूकी समेत संदिग्ध गाड़ी होने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ पुलिस ने फिर रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद धोखाधड़ी, वादी का धमकाने व एसडीएम के खिलाफ हमले की साजिश रचने समेत कई आरोप उन पर लगे। पुलिस ने संगीन मामलों में रिपोर्ट दर्ज की। विधायक की गिरफ्तारी को पुलिस हरसंभव जतन कर रही थी, लेकिन विधायक पुलिस के हाथ नहीं आए। इस बीच नाहिद हसन ने जिला न्यायालय से अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया। वहां एक मामले में ही उन्हें राहत मिली थी। बाकी मामलों में कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। इसके खिलाफ विधायक ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। नाहिद की कैराना में चहलकदमी की चर्चा अब पुलिस पूरे मामले की नए सिरे से समीक्षा कर रही है। उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद नाहिद हसन की कैराना में चहलकदमी की चर्चा है। हालांकि इसे पुलिस ने पूरी तरह से नकार दिया है।