कैराना: नियमों को ताक पर रखकर बस की छत पर बैठकर जोखिम भरा सफर कर रहे लोग


कैराना: नियमों को ताक पर रखकर बस की छत पर बैठकर जोखिम भरा सफर कर रहे लोग



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 


शामली- कांधला- टांडा मार्ग पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर सवारियों को बसों की छतों पर बैठा कर उनकी जान को जोखिम में


लापरवाही


कैराना  से तीतरवाड़ा, छपरोली, कांधला और शामली के लिए चलने वाली सवारी बसों में जान जोखिम में डाल सफर कर रहे लोग


प्राइवेट बसें कर रही हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन


सड़कों पर दौड़ रही ज्यादातर प्राइवेट बसें सभी कानून एवं कायदों को दरकिनार करते हुए सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन कर रही हैं। नियमों की अवहेलना करते हुए तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बसों को ओवरलोड कर रोड पर बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। सड़क पर दौड़ने वाली ओवरलोड बसें दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बस को इस कदर ओवरलोड किया जाता है कि सवारियों की जान को जोखिम में डाल कर बस की छतों पर सफर करवाया जा रहा है। सवारियों के छतों पर बैठने से जहां गिरने का खतरा बना रहता है, वहीं सड़क के दोनों ओर झुके पेड़ों की टहनियां कभी भी छत पर सफर कर रहे लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। इतना सब होने के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।


इस रूट पर दौड़ रहीं बसें


कैराना से तीतरवाड़ा होते हुए छपरोली के लिए सुबह से चलने वाली सवारी बसों में त्योहार के दिन कंडक्टर मनमर्जी से लोगों को बिठाते हैं। झाड़ खेड़ी, तीतरवाड़ा, इस्सापुर टील, छपरोली, टांडा और कांधला शामली के लिए चलने वाली बसों पर सवारी छत पर बैठकर अपना सफर तय करती हैं। इन बसों के लिए न तो कोई नियम बनाए गए हैं और न हीं पुलिस प्रशासन द्वारा बसों की छत पर सवारी बिठाने पर बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बहरहाल नियमों को ताक पर रखकर बसों में लोगों को जोखिम भरा सफर कराया जा रहा है।