कैराना: वैश्य धर्मशाला में विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l हिंदू परंपरा के अनुसार मान्यता यह है कि जब इंद्र के कोप से बचने के लिए गोकुल वासियों ने गोवर्धन पर्वत के नीचे शरण ली तब गोकुल वासियों ने छप्पन भोग बनाकर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया था इससे प्रसन्न होकर श्री कृष्ण ने गोकुल वासियों को आशीर्वाद दिया कि वह गोकुल वासियों की रक्षा करेंगे इंद्र से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है अन्नकूट बनाने के लिए कई तरह की सब्जियां दूध मेंवे फल चावल आदि का प्रयोग किया जाता है गोवर्धन पूजा में भगवान कृष्ण के साथ धरती मदद करने वाले सभी देवों जैसे इंद्र अग्नि वृक्ष और जल देवता की भी आराधना की जाती है गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट माता और गौ माता की भी पूजा की जाती है आज कस्बा कैराना के वैश्य धर्मशाला में कस्बा वासियों की ओर से विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही गोवर्धन भगवान की आराधना की गई इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे l