मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय पर भाकियू के कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई संपन्न


मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय पर भाकियू के कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई संपन्न



रिपोर्ट- फिरोज खान मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अमबावता के जिला कार्यालय पर दीपावली के पावन पर्व पर एक मिटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व किया।



मिटिंग में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के  पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी  व एक दूसरे को मिठाई  खिलाई। संगठन के विस्तार हेतु चर्चा की और जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम ने सभी की सहमती से इन्साफ त्यागी को मुजफ्फरनगर जिला कोषा अध्यक्ष व मौ आसिफ को ग्राम मूससा शेर नगर का यूवा ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया।



भाकियू के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण और इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए इस बार दीपावली पर पटाऊखों का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पटाखे जलाने से भारी मात्रा में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण होता है।