मुजफ्फरनगर: संस्था आवाजें  हक की बैठक


मुजफ्फरनगर: संस्था आवाजें  हक की बैठक



रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर । संस्था आवाजें  हक की बैठक में सभी वक्ताओं ने समाज  के बच्चों की शिक्षा पर बल दिया।



मुजफ्फरनगर के अंम्बा बिहार में सोमवार को संस्था आवाजे  हक की बैठक हुई। संस्था आवाजें  हक के सदर शादाब खान ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का अभाव है। उच्च शिक्षा से ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा के अभाव के कारण समाज का विकास नहीं हो पा रहा है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पति अवार्ड से सम्मानित हिदायतुल्लाह ने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा से ही समाज तरक्की कर सकता है। उनके समाज में शिक्षा का बहुत बड़ा अभाव है। उन्होंने बिरादरी के विकास के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। मास्टर अलताफ खान ने भी बिरादरी के विकास के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा बिरादरी के संगठन पर बल दिया। अरशद पाशा ने बिरादरी की लड़कियों की शिक्षा पर बल दिया। कहा कि लड़कियों की उच्च शिक्षा से ही समाज तरक्की कर सकेगा।



भारतीय किसान यूनियन अमबावता के  मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष  मोहम्मद शाह आलम ने  बैठक को संबोधित करते हुए  कहा कि हमारा देश हिंदू मुस्लिम एकता का  प्रतीक देश है और हमारी जिम्मेदारी  बनती है हम अपने देश में चैनो अमन कायम रखें और उन्होंने कहा कि जो हमारे समाज में गरीब पिछड़े लोग हैं उनको आगे लाने का काम किया जाए उनके बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम किया जाए जब हमारे समाज के बच्चे शिक्षित हो जाएंगे तो उनको जब ही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में हाजी जम्मू, अशरफ सिद्दीकी, अकरम खान, नदीम खानने भी विचार व्यक्त किए। फिरोज खान, शाहरुख सिद्दीकी, आमिर उस्मानी, इस्तकार खान, शमीम खान, अनीस पीरजी,  बुद्धन मियां आदि मौजूद रहे।