अयोध्या मामला: कैराना थाने में हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना
शामली। कैराना, शुक्रवार
अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है। इसको लेकर नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने पर शुक्रवार शाम को शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी यशपाल धामा ने बताया सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले का फैसला आना है। फैसला जो भी आए, इसको लेकर कोई भी पक्ष नगर में तनाव की स्थिति नहीं बनने दे। कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई हो चुकी है। समिति सदस्यों से उन्होंने नगर में शांति कायम रखने का आह्वान किया।
शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधि कानून व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालो पर विशेष निगरानी रखी जाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने कहा कोर्ट का फैसला आने के बाद किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नगर में सुरक्षा समितियों के सदस्यों को अलर्ट रखा जाए और दोनों ही पक्षों के लोगों से शांति स्थापित करने कि अपील की गई है।