अयोध्या मामला: पुलिस अलर्ट कैराना क्षेत्र के  मदरसों में हुई शांति समिति की बैठक


अयोध्या मामला: पुलिस अलर्ट कैराना क्षेत्र के  मदरसों में हुई शांति समिति की बैठक




  • पूरे देश को अब अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. लेकिन फैसले से पहले हर कोई अमन की दुआ मांग रहा है. मस्जिदों व मंदिरों में अपील की जा रही है कि फैसला चाहे जो भी हो लेकिन शांति बनाए रखें.


रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना 



शामली/कैराना। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है। इसको लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जनपद शामली के कैराना क्षेत्र के गांव गोगवान के मदरसा अशरफ उल उलूम में  सोमवार की सुबह 11:00 बजे शांति समिति की बैठक हुई।



कैराना कोतवाली  प्रभारी यशपाल धामा  ने बताया सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले का फैसला आना है। फैसला जो भी आए, इसको लेकर कोई भी पक्ष नगर क्षेत्र में तनाव की स्थिति नहीं बनने दे। कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई हो चुकी है। समिति सदस्यों से उन्होंने नगर में शांति कायम रखने का आह्वान किया।



शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधि कानून व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालो पर विशेष निगरानी रखी जाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।  धामा ने ग्राम वासियों से  सुरक्षा समितियों के सदस्यों को अलर्ट रखा जाए और दोनों ही पक्षों के लोगों से शांति स्थापित करने के लिए दोनों समुदायों में वॉलंटियर्स नियुक्त किए जाने की अपील की।



वही अशरफ उल उलूम मदरसे के सदर मुबारक ने बतलाया कि आज कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने शांति समिति कि बैठक बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर की गई है और हमारी भी सबसे यही दरखास्त है कि फैसला जो भी आए उसको माना जाए और गांव में अमन शांति कायम रखें।



गोगवान के वर्तमान प्रधान गुलशन ने भी गांव के लोगों से अपील की कोर्ट का फैसला जो भी आएगा उस पर सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों को मानना होगा और गांव में अमन शांति बनाए रखें और पुलिस प्रशासन का शांति व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। बैठक में मौजूद रहे पूर्व प्रधान अयूब, आरिफ, डॉक्टर हासिम, तारीफ, साजिद, इकबाल पूर्व प्रधान, ताहिर, जिंदा हाजी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।