धुआं में शहर, हवा में जहर


धुआं में शहर, हवा में जहर



प्रदूषण की रोकथाम के लिए ईंट भट्ठों और कोल्हू के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके कुछ कोल्हू बेखौफ चलाए जा रहे हैं। कोल्हू में जलाई जा रही पराली और उससे निकलने वाले जहरीले धुएं से प्रदूषण फैल रहा है, लेकिन इससे तहसील प्रशासन बेखबर है।



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


 शामली । कैराना क्षेत्र के गांव अलीपुर, मन्ना माजरा का है। वैसे तो दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम के लिए बीते दिनों जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने क्षेत्र के गांव मामौर में कपड़ा कतरन की मशीन को बंद करा दिया था।



जिले में पराली जलाने, कोल्हू और ईंट भट्ठे संचालित करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। दर्जनों किसानों पर प्रतिबंध के बाद भी पराली जलाने पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। लेकिन, इसके बावजूद भी प्रदूषण फैलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।



कैराना क्षेत्र के गांव अलीपुर में करीब आधा दर्जन कोल्हू बेखौफ होकर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें पराली जलाई जा रही है। कोल्हू से निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण बढ़ने के कारण सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है।



लेकिन, इस ओर तहसील प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हैं।



जिला अधिकारी- अखिलेश सिंह


वही शामली जिला अधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि हमने हमने पुराली जलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी कराया है हम आगे भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।