जबलपुर: अयोध्या फैसले से पहले अलर्ट, पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक


जबलपुर: अयोध्या फैसले से पहले अलर्ट, पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक


 





  • शांति समीतियों की बैठक के साथ पिछले 30 वर्षों में हुए संवेदनशील विवादों का जुटाया जा रहा ब्योरा






रिपोर्ट- साहिल सिद्दीकी, जबलपुर (मध्य प्रदेश )


जबलपुर. अयोध्या फैसले से पहले जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 20 नवम्बर तक पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। थाना प्रभारियों को शांति समीतियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। राम मंदिर आंदोलन से अब तक हुए संवेदनशील विवादों और उनके आरोपियों सहित कारणों की सूची तैयार की जा रही है। आईजी विवेक शर्मा ने गुरुवार को लोकल इंटेलीजेंस ब्यूरो सहित सभी एएसपी, सीएसपी व टीआई की बैठक में ये निर्देश दिए।


आईजी शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करने और हर छोटी-बड़ी सूचना पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। एसपी अमित सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। शांति समिति और मोहल्ला समिति की बैठक लेकर सुझावों व समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है।


ये हैं निर्देेश
- संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
- अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें, पहले से चिह्नित लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें
- पुलिस मोबाइल वाहनों में बलवा ड्रिल, टियर गैस, वीडियो कैमरा, टॉर्च रखें
- मोबाइल का पीए सिस्टम चालू रखें
- सोशल मीडिया पर अफवाह या आपित्तजनक पोस्ट करने वालों पर सायबर सेल से नजर रखी जाए
- जिले में 200 फिक्स प्वाइंट और 50 पेट्रोलिंग टीम का गठन
- संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से नजर रखी जाए, हर थाना क्षेत्र में बेरिकेड्स लगाएं


पूर्व अधिकारियों से भी मांगे सुझाव
शहर में पदस्थ रहे सेवानिवृत्त एसपी अशोक शुक्ला, डीएसपी आरसी तिवारी, सीएन दुबे, डीएल तिवारी, जयंत टेमरे, आरएस कालड़ा, एएच रिजवी, निरीक्षक पीएस ग्रेवाल से पूर्व में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं, कारणों और नियंत्रित करने के तरीकों पर सुझाव मांगे गए हैं।