जलालाबाद में पौधा रोपण किया
रिपोर्ट- जीशान काजमी
जलालाबाद (शामली)
जलालाबाद कस्बे के सरकारी अस्पताल के प्रांगण मे पर्यावरण प्रदूषण मुक्त अभियान की टीम ने पौधा रोपण किया। जिसमे तालिब शाह (प्रधान पहलवान) व मौ शमशाद तथा अस्पताल के-डॉ विक्रम कुमार सिंह चिकित्सा अधिकारी, श्री मुकेश फर्मासिस्ट, श्री सन्दीप कुमार वार्ड बोय, कुमारी मदिहा स्टाफ नर्स, कुमारी मंजू रानी, ए.एंन.एम, कुमारी रविता ए.एंन एम, आदि सहित समस्त स्टाफ़ के लोग मौजूद रहे। युवा टीम द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की गई।
युवा टीम द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की गई तथा आशा व्यक्त की गई के युवा वर्ग टीम इस प्रकार के जनहित कार्यो को करता रहे ।