कैराना: अवकाश में अधिकारियों ने खंगाला मीट प्लांट मिली थी अवैध कटान की सूचना
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
शामली। कैराना
शुक्रवार। प्रशासन ने अन्य विभागों के साथ मिलकर मीट प्लांट पर छापेमारी की। मीट प्लांट में टीम को अवकाश में भी कटान किए जाने की सूचना मिली थी। जहां जांच-पड़ताल कर टीम लौट गई।
जनपद शामली के कैराना में स्थित मीट प्लांट में तहसीलदार रनबीर सिंह के नेतृत्व में पशु और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की।
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही पंजीठ के ग्राम प्रधान ने मंडलायुक्त को मीट प्लांट की शिकायत की थी। टीम ने मीट प्लांट में कागजात की जांच-पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगले।
मीट प्लांट में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ भी की गई। मीट प्लांट की जांच-पड़ताल करने के बाद टीम लौट गई।
अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें अवकाश में भी मीट प्लांट में कटान की सूचना मिली थी।
डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यह हमारी रूटिंग चेकिंग है हम इस तरह की चेकिंग महिने में तीन बार करते हैं डॉक्टर ने यह भी बताया कि बीमार पशु कटान के लिए प्रतिबंध है दुधारू पशु गर्भवती पशु वह 3 महिने से कम का पशु अवैध कटान की श्रेणी में आता है जिसकी सूचना अगर हमें मिलती है तो हम इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे