कैराना: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कायम रही एकता : यशपाल धामा

 


कैराना: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कायम रही एकता : यशपाल धामा



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


शामली। कैराना


कैराना कोतवाली  पर प्रमुख त्योहारों व अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जिस तरह से सछ्वाव लोगों ने कायम रखा उस पर पुलिस विभाग की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके तहत कैराना कोतवाली पर एक आयोजन कर सभ वर्ग के लोगों को बुलाकर पुलिस के सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



 कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि  कैराना की धरती हमेशा से एक कायम रखा है। साथ ही पुलिस के साथ लोग कदम से कदम मिलकर चले है। पुलिस हर कदम पर उनके साथ है। अयोध्या मसले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क थी, पर लोगों ने भी जिस तरह शिक्षित समाज और आपसी एकता और सछ्वावना का परिचय दिया, उसके लिए हर कोई धन्यवाद के पात्र हैं।