कैराना: अयोध्या फैसले के बाद फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
अयोध्या फैसले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने मोहल्ला आलकला कैराना निवासी अरशद चौधरी पुत्र रियासत के विरुद्ध दो दिन पूर्व मे एसआई धर्मेंद्र यादव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली भी रवाना हुई थी।
अयोध्या प्रकरण में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट पर है और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। कैराना निवासी अरशद ने फैसले को लेकर फेसबुक पर दो भड़काऊ पोस्ट कर दी। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर एसपी ने कैराना पुलिस को युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं एसपी के आदेश पर पुलिस ने रविवार को अरशद पुत्र रियासत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। किला गेट पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि रविवार रात रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
एसपी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर पर दबिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।