कैराना: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना के एक मोहल्ले के निवासी चार युवकों ने मोहल्ले की ही दो महिला के साथ छेड़छाड़ की। आरोप यह भी है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर मोहल्ले के दबंग युवकों ने महिलाओं के साथ मार पिटाई की। कैराना के एक मोहल्ला की रहने वाली दो महिला मंगलवार दोपहर 4:00 बजे के करीब बाजार से अपने घर आ रही थी। आरोप है कि, मोहल्ले के गली के नुक्कड़ पर मोहल्ले के ही चार युवकों ने छेड़छाड़ की। इस बात का महिला ने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा गया। वारदात के बाद लोगों को जमा होता देख आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए। एक महिला को गंभीर चोट आने के कारण कैराना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कैराना कोतवाली पुलिस का कहना है अभी तक महिलाओं की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आते ही मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।