कैराना: एंटी रोमियो ने जानी छात्राओं की समस्या
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
शामली। कैराना
एंटी रोमियो एक्वायड टीम ने मनचलों के खिलाफ अभियान चलाकर छात्राओं की समस्या जानी। टीम ने स्कूल-कॉलेजों के आसपास संदिग्ध घूमने वाले युवकों को भी कड़ी हिदायत दी।
एंटी रोमियो स्क्वायड टीम प्रभारी एसआई अंजू सिंह ने एसपी के निर्देश पर स्कूल-कॉलेजों के आसपास मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने स्कूल-कॉलेजों के आसपास आवारा घूम रहे युवकों को पकड़कर पूछताछ की तथा उन्हें कड़ी हिदायत दी गई। वहीं, टीम ने छात्राओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं भी जानी। टीम प्रभारी अंजू सिंह ने छात्राओं से कहा कि वे बेखौफ होकर अपनी पढ़ाई करें, यदि रास्ते में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या फिर कोई परेशान करता है तो इसकी सूचना उन्हें दें। उन्होंने बताया कि मनचलों के खिलाफ टीम का अभियान लगातार जारी रहेगा।