कैराना: एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान


कैराना: एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


 


कैराना। सोमवार


एसपी अजय कुमार पान्डेय के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन आत्मरक्षा अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम की प्रभारी उप निरीक्षक अन्जू सिहं के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थलों और स्कूल कालेजों पर चेकिंग की गई। जिसमें टीम ने कई शोहदों को पकड़ कर फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया। 



टीम ने नगर के चौक बाजार, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज, में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कॉलेज की छात्राओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूपी डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। इन नम्बरों के उपयोग के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान कॉलेज के सामने तीन मनचले लड़के पाए गए। जिन्हें टीम प्रभारी द्वारा सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान टीम के सदस्य महिला कॉस्टेबल पारुल, देवकी, पवन कुमार मौजूद रहे।