कैराना: हड़ताल के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए विधायक
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
शामली। कैराना
धोखाधड़ी के मामले में विधायक नाहिद हसन को सोमवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वे कोर्ट में पेश नहीं हो सके। दरअसल, जनवरी 2018 में विधायक के खिलाफ मोहम्मद अली ने करीब 74 लाख रुपए की जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। इस मामले में भी जिला न्यायालय से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हुई थी, जिसमें में हाईकोर्ट से विधायक को उक्त मामले में सशर्त अग्रिम जमानत दी थी और विधायक को निचली अदालत में पेश होने के निर्देश दिए थे।