कैराना: कमेंटबाजी के विरोध पर पीटा, दो घायल


कैराना: कमेंटबाजी के विरोध पर पीटा, दो घायल



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: कमेंटबाजी के विरोध पर दो ममेरे-फुफेरे भाइयों के साथ में मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।



   ग्राम जंधेड़ी निवासी प्रदीप अपने फुफेरे भाई गौरव निवासी श्यामली श्यामला के साथ में रविवार सुबह घर से बाहर जा रहा था। जब वह कोल्हू के पास पहुंचे, तो कुछ युवकों ने उन पर कमेंटबाजी शुरू कर दिया। आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


मारपीट में दो घायल


कैराना: रंजिशन हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए।


   मोहल्ला पीरजादगान निवासी जामिन व अजीम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनमें मारपीट हो गई। सीएचसी से दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया है।