कैराना: कमिश्नर समय के अभाव के कारण अस्पताल का नहीं कर सके निरीक्षण, सीएमओ संजय भटनागर  ने दो दिन से कर रखी थी अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था


कैराना: कमिश्नर समय के अभाव के कारण अस्पताल का नहीं कर सके निरीक्षण, सीएमओ संजय भटनागर  ने दो दिन से कर रखी थी अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना।  बुधवार


सीएमओ ने यह कर रखी थी व्यवस्था



 साफ-सफाई और दस्तावेजों का रख-रखाव ढंग से किया गया। इससे पूर्व सीएमओ डा. संजय भटनागर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में मौजूद रहे।


यहां उन्होंने औषद्यि भंडारण, नेत्र कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्डों पेंट पुट्टी पेंटिंग सफाई कराई।  अस्पताल के कर्मचारियों ने तमाम व्यवस्थाएं सुदृढ कर ली।  सीएमओ के निर्देश पर शौचालय में अंधेरा को दूर और  गंदगी  साफ कराई। 



मण्डलायुक्त का बुधवार को कैराना के सरकारी अस्पताल के निरीक्षण और ऊँचागांव में चौपाल लगाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था, लेकिन वह समय के अभाव में यहां नहीं जा सके। ब्लॉक, कोतवाली, मामौर झील का निरीक्षण करने के बाद वह शामली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि सलामी देने वाले गार्द को मण्डलायुक्त ने कुछ नकद इनाम भी दिया। इसके अलावा चौकीदारों की समस्या भी सुनी गई।