कैराना: कोतवाल ने वाहन चेकिग अभियान चलाकर काटे चालान
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना : एसपी के आदेश पर कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने दोपहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान कोतवाली पुलिस ने नगर के कई स्थानों पर अभियान में दुपहिया वाहनों के चालान काटे उधर, बाइकों पर घूम रहे युवक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गलियों में भागते देखे गए, जो पुलिस के काफी प्रयासों के बाद भी पकड़े नहीं जा सके।
कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी ।