कैराना: क्राइम पर कंटोल करने के लिये कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बीट पुस्तिका की जांच की
कैराना। क्राइम पर कंटोल करने के लिये कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बीट पुस्तिका की जांच की। वही उन्होने ने निर्देश दिये कि इस सम्बध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नही की जायेगी।
बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बीट पुस्तिका की जांच की। जिसमें कोतवाली में तैनात सिपाही पुलिस कर्मीयो ने अपनी अपनी बीट पुस्तिका कोतवाल के सामने प्रस्तुत की। बीट पुस्तिका में दर्ज चौकीदारो के नाम, हल्का हिस्ट्रीशीटर अपराधियो के नाम, प्रेम प्रसंग, जमीन पर विवाद आदि की जांच की गयी। साथ ही कोतवाली प्रभारी ने सिपाहीयो को निर्देश दिये कि नगर और क्षेत्र मे मन्दिर की भूमी पर विवाद, गांव मे नाली नालो पर विवाद, पीडितो के नाम आदि के नाम बीट पुस्तिका में दर्ज होने चाहिये इस सम्बध में किसी प्रकार की लापरवाही नही बर्ती जायेगी।