कैराना: लेखपालों ने तहसील में दिया धरना
शामली। कैराना में वेतन विसंगत को दूर सहित विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने तहसील में धरना-प्रदर्शन किया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर कैराना तहसील में लेखपालों ने एक दिवसीय धरना दिया। लेखपालों ने कहा कि वेतन विसंगति को दूर करने, संसाधन उपलब्ध कराने, भत्तों में वृद्धि करने व वेतन उच्चीकरण सहित विभिन्न मांगें काफी दिनों से चल रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। लेखपालों ने चेतावनी दी है कि प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्यक्रम अनुसार वह भविष्य में भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।