कैराना: मायके में आकर विवाहिता को दिया तीन तलाक


कैराना: मायके में आकर विवाहिता को दिया तीन तलाक




गांव तितरवाड़ा का मामला, पीड़िता ने दी तहरीर


 


रिपोर्ट- शमशाद चौधरी, गुलवेज सिद्दीकी कैराना



कैराना: दहेज की मांग को लेकर घर से निकाली गई विवाहिता को पति में मायके में आकर तीन तलाक दे दिया है। इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
   क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी साहिबा ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि लगभग साढ़े छ: वर्ष पूर्व उसकी शादी जनपद सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव धलापडा निवासी युवक के साथ हुई थी, जिसमें उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, लेकिन शादी में दिए गए दहेज से ससुरलिए संतुष्ट नहीं थे और उसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पिछले दिनों ससुरालियों ने उसके साथ में मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी। आरोप है कि बुधवार शाम करीब चार बजे उसका पति अपने परिवार के लोगों के साथ में कार में सवार होकर उसके मायके में पहुंचा और उसके साथ में अभद्रता करते हुए तीन तलाक दे दिया। इसके बाद आरोपी मारपीट करते हुए कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।