कैराना: मौ. अजीज की पुण्यतिथि मनाई, श्रद्धांजलि देकर सुनाए गीत
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना। बुधवार
अंबा पैलेस मैरिज होम कैराना में बुधवार को मोहम्मद अजीज फैन क्लब ने लोकप्रिय गायक मोहम्मद अजीज की प्रथम पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर जिले भर के गायक, कालाकारों एवं लेखकों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में मोहम्मद अजीज फैन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि मोहम्मद अजीज साहब ने अपने जीवन काल में 23 हजार गीत गाए। परवेज आलम ने कहा कि मोहम्मद अजीज साहब बहुत ही नेक इंसान थे। उन्होंने 27 नवंबर 2018 को इस दुनिया से विदा ली, इस दौरान कलाकारों ने जब मोहम्मद अजीज के गीत सुनाए तो माहौल गमगीन हो गया। इस मौके पर अंबा पैलेस मैरिज होम के मैनेजर ओमपाल चौहान चौधरी, रिजवान चौधरी, शहजाद मलिक, नईम अंसारी, मोहम्मद मुस्तफा कमल, राशिद पेंटर, अशोक कुमार, संजय कश्यप, मेहरबान अब्बासी, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मोहम्मद अजीज फैन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेज आलम ने अंबा पैलेस होम के मैनेजर ओमपाल चौहान का पुण्यतिथि कार्यक्रम की व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त किया।