कैराना: मृतकों की भेज दी चालानी रिपोर्ट


कैराना: मृतकों की भेज दी चालानी रिपोर्ट


 


कैराना (शामली)। अयोध्या प्रकरण के चलते पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए दो ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी, जिनकी काफी पहले मृत्यु हो गई थी। एसडीएम ने ये रिपोर्ट लौटाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। 


अयोध्या प्रकरण से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए मुचलका पाबंद की कार्रवाई की गई थी। जिसमें जहानपुरा निवासी अशरफ और इकराम के विरुद्ध भी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई थी। बाद में पता चला कि इन दोनों की मृत्यु कई साल पहले हो चुकी थी। जिसके बाद एसडीएम ने थाना पुलिस को चालानी रिपोर्ट वापस भेज दी। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। एसडीएम ने इसकी पुष्टि की। इस मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि कभी कभी आरोपी गलत नाम बता देते हैं। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ होगा। यह मानवीय भूल हो सकती है।