कैराना: पालिका के नाला निर्माण का विरोध शुरू
आलकलां के लोगों ने एसडीएम से की शिकायत
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना: नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित नाले निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। मोहल्लेवासियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर नाला निर्माण न कराये जाने की मांग की है।
मोहल्ला आलकलां निवासी पूर्व सभासद डा. सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में विकास कुमार, नौशाद, रिंकू व राजू ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगरपालिका की ओर से शामली रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें नगरपालिका सड़क के बीच से 15 फीट पर नाले का निर्माण कर रही है। गोल्ड प्लाजा के बराबर में ऐसा ही किया जा रहा है, लेकिन उनके मकानों एवं दुकानों की बराबर से नाले के निर्माण के लिए खुदाई की बात कही जा रही है, जबकि उनके मकान-दुकान सड़क के बीच से 48 फीट दूरी पर है और दुकान से पुराना नाला दस फीट दूरी पर है। उन्होंने पुराने नाले की ही सफाई कराकर नए नाला का निर्माण बंद करवाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि नए नाला निर्माण ही कराना हैं, तो पुराने नाले की जगह कराया जाए।