कैराना: पत्रकार के वालिद की दूसरी पुण्यतिथि  पत्रकारों ने मनाई


कैराना: पत्रकार के वालिद की दूसरी पुण्यतिथि  पत्रकारों ने मनाई


फाइल फोटो मरहूम हाजी सगीर अहमद


 


कैराना। भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन (रजि0) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमीर आलम साहब के वालिद जनाब हाजी सगीर अहमद साहब की दूसरी पुण्यतिथि प्रेस क्लब कैराना पर बड़े ही ग़मगीन माहौल में मनाई गयी। प्रेस क्लब कैराना अध्यक्ष महराब चौधरी ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अनेको समाचार-पत्र/पत्रिकाओं के प्रधान -संपादक जनाब जमीर आलम जी के वालिद जनाब हाजी सगीर अहमद की दूसरी पुण्य तिथि पर अकीदत पेश की और उनके लिये अल्लाह ताअलाह से जन्नतुल फिरदौश में आला से आला मक़ाम अता फरमाने की दुआ की गयी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम इकबाल हसन, महासचिव मेहरबान अली कैराना, कोषा अध्यक्ष सुनील कुमार धीमान, सचिव गुुुलवेज सिद्दीकी कैराना, महताब मंसूरी, शमशाद चौधरी, उसमान चौधरी, सोहराब चौधरी, अकरम चौधरी, सलीम चौधरी, आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।