कैराना: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले तीन युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी
कैराना: अयोध्या फैसले के बाद फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एसडीपीआई के कार्यकर्ता व समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी सादिक ने अपनी फेसबुक आईडी पर अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भड़काऊ पोस्ट डाली, जिसका उसके साथी आसिफ निवासी मोहल्ला आलकलां व इजराइल निवासी मोहल्ला बेगमपुरा ने समर्थन किया। आरोपियों ने एसडीपीआई से जुड़ने का भी आह्वान किया। इस मामले में एसआई धर्मेंद्र सिंह यादव की ओर से तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।