कैराना: पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहे डग्गामार वाहन
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
- शामली /कैराना- थाना कैराना की जमुना ब्रिज पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहे है यह वाहन पानीपत रोड पर जान जोखिम मे डाल कर रोड पर दौड रहे डग्गामार वाहन
पानीपत रोड पर डग्गामार वाहनों पर ओवरलोड सवारियां भरकर जान जोखिम में डालकर दौड़ रहे हैं बेखौफ वाहन थाना कैराना क्षेत्र के जमुना ब्रिज पुलिस चौकी के सामने से दिन रात डग्गामार वाहनों में ओवरलोड सवारियां भरकर चौकी के सामने रात दिन बेखौफ दौड़ते हैं वाहन डग्गामार वाहन पानीपत रोड पर डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह सवारियां भरकर हाई स्पीड पर चालक वाहन दौड़ाते हैं इन वाहनों में अंदर ही नहीं सवारियां छत पर वैठाई जाती है वाहनों की छतों पर सवारी बैठा कर हाई स्पीड पर चक्कर अधिक लगाने के लालच में दौड़ाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है खास बात तो यह है की चौकी के सामने से ही रात दिन गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन आंख मूंदे बैठे रहता है!