कैराना पुलिस ने पकड़ी देसी अवैध शराब


कैराना पुलिस ने पकड़ी देसी अवैध शराब



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना 


शामली (कैराना)। सोमवार  सुबह 8 बजे के करीब हरियाणा उत्तर प्रदेश चेक पोस्ट जमुना ब्रिज  चौकी की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 30 देसी शराब की पेटियां पकड़ी हैं। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी।



जमुना ब्रिज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार  नेतृत्व में  हरियाणा उत्तर प्रदेश चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था। हरियाणा पानीपत की ओर आ रही एक पिकअप गाड़ी ( डीएल 1 एल ए ए 9177) की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाडी में 30 देसी शराब पेटी संतरा मार्का मिली।
गाडी में सवार व्यक्ति से जब 30 देसी शराब की पेटियां को गाडी  में ले जाने का परमिट इत्यादि मांगा गया तो कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया।



पुलिस ने अवैध शराब के जुर्म में आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जबकि गाड़ी व शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।



अवैध रूप से नाके के दौरान पकड़ी गई शराब को ले जाने वाले कैलाश कुमार व सोनू कुमार निवासी विकास नगर पानीपत के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए आबकारी एवं अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।