कैराना: पुलिस ने शुरू किया एंटी रोमियो अभियान


कैराना: पुलिस ने शुरू किया एंटी रोमियो अभियान


एंटी रोमियो अभियान के दौरान गश्त करती पुल‌िस - फोटो :


रिपोर्ट- शमशाद चौधरी कैराना 



योगी सरकार के निर्देश के बाद पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान की मंगलवार को शुरूआत कर दी। गली मोहल्लों की चेकिंग की गई। कोचिंग संचालकों को भी दिशा निर्देश दिए गए।




सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने खंद्रावली रोड, निर्मल चौराया, बरखंडी रोड  नगर की गलियों एवं मोहल्लों में चेकिंग कराई।  वहीं कोचिंग व स्कूल संचालकों को मोबाइल नंबर भी दिए। ताकि छात्राओं के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अभद्रता आदि की शिकायत तत्काल की जा सके। सीओ ने कहा कि कोचिंग संचालक इस तरह के मामले की शिकायत पुलिस से कर सकें।



उन्होंने बताया कि एक दल का गठन भी कर दिया गया है, जो लगातार मजनुओं पर नजर रखेगा। बालिकाओं के कॉलेजों के आसपास भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी।