कैराना: रस्म  तेरहवीं में जाते वक्त पिकअप गाड़ी पलटी दर्जनों घायल


कैराना: रस्म  तेरहवीं में जाते वक्त पिकअप गाड़ी पलटी दर्जनों घायल



 Reports- Shamshaad Choudhary


 कैराना। शामली से पानीपत हरियाणा रिश्तेदारी में रस्म    तेरहवीं में जाते वक्त पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें सवार दर्जनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।



शामली से पानीपत हरियाणा  रसम तेरहवीं में  शामिल होने के लिए जाते समय पिकअप गाड़ी कैराना बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दर्जनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।



वहीं सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने सभी घायलों को  सरकारी अस्पताल पहुंचाया  जहां 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।