कैराना: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 40 शिकायतें, चार निस्तारित
रिपोर्ट- शमशाद चौधरी, कैराना
कैराना: तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया।
मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। अधिकतर प्रार्थना पत्र आयुष्मान कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास बनवाने, अवैध कब्जा हटवाने, राशन कार्ड बनवाने से संबंधित थे। इनमें से मौके पर मात्र चार का ही निस्तारण हो सका।
शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिए गए।
एसडीएम ने शिकायती पत्रों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह आदि मौजूद रहे।