कैराना: शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के नगर पालिका के दावे खोखले साबित हो रहे है।
रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना
कैराना। शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढ़ेरों को उठाने का कोई समय निश्चित नहीं है जिससे कचरा ढोने में लगी ट्रालियां व टिपर वाहन बिना ढके ही कचरा भर कर बाजार में पूरे समय घूमते रहते हैं। जिससे कचरा वाहन से उड़कर सड़कों पर फैलता है साथ ही लोगों को गंदगी के कारण परेशानी होती है, जबकि नियम अनुसार कचरे को ढंककर ले जाया जाता है।
नगर पालिका कर रही स्वास्थ्य से खिलवाड़-
नगर पालिका कर्मचारी कचरा परिवहन में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। कचरा ढोने के लिए जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है वहीं वाहन सड़कों पर कचरा फैला रहे हैं, क्योंकि अधिकांश ट्रैक्टर ट्रॉली खुले हुए हैं इनमें कचरा ले जाते समय कचरा हवा के कारण उड़कर सड़कों पर गिरता है। कचरा उड़कर पीछे चलने वाले वाहन चालकों पर गिरता है जिससे हादसे की आशंका बन रहती हैं। बड़े शहरों में खुले वाहनों में कचरा ढोने पर पाबंदी है। कचरे को बंद वाहनों से ही कचरे को ढंककर ले जाने का नियम के अनुसार कचरे को जब भी वाहन में भरकर ले जाएं तो वह त्रि-पाल से ढंका होना चाहिए। ताकि वह हवा के कारण सड़क पर न फैले, लेकिन नगर पालिका अधिकारियों की अनदेखी के कारण सफाई कर्मचारी खुली ट्रॉलियों और टिपर गाड़ियों में भरकर ले जा रहे हैं।