कैराना: शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में 6 तस्कर गिरफ्तार


कैराना: शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में 6 तस्कर गिरफ्तार



रिपोर्ट- शमशाद चौधरी


कैराना: आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने एक मकान और ढाबे से 140 पेटी अवैध देशी शराब व 85 लीटर रेक्टीफाइड बरामद किया है। मौके से महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।




   शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैराना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला आलकलां में स्थित मेहताब पुत्र पवन सिंह के मकान पर छापेमारी की गई। जहां से 110 पेटी देशी शराब, 60 लीटर रेक्टीफाइड, एक बाइक बरामद हुई। मौके से तस्कर की पत्नी सुषमा, पुत्र अभिषेक व देव गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि वह खुद मौके से फरार हो गया। उधर, कांधला रोड पर स्थित रोनक ढाबे पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 30 पेटी देशी शराब, 20 लीटर रेक्टीफाइड व पांच लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से अमित व कुलदीप निवासीगण कांधला रोड तथा बबलू निवासी ग्राम ऊंचागांव को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।