कैराना सिटी हॉस्पिटल पर ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी


कैराना सिटी हॉस्पिटल पर ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी


प्रतिबंधिक दवाइयों के भंडारण की मिली थी सूचना, लिए नमूने


 



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना, शमशाद चौधरी


कैराना: प्रतिबंधित दवाइयों के भंडारण की सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कैराना सिटी हॉस्पिटल पर छापेमारी की।



यहां उन्होंने जांच-पड़ताल करते हुए दवाइयों के नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिए हैं।



शनिवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप कुमार नगर के तितरवाड़ा चुंगी पर स्थित कैराना सिटी हॉस्पिटल पर पहुंचे।



बताया जा रहा है ​हॉस्पिटल में प्रतिबंधित दवाइयों के भारी मात्रा में भंडारण किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवाइयों की जांच-पड़ताल की।



इसके चलते डाक्टरों में हड़कंप मचा रहा। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल में दवाइयों की जांच की गई है। जहां से कुछ दवाइयों के नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।