मुज़फ्फरनगर: कार में लगी आग,  विधायक पर पिस्टल तानने का आरोपी बाल-बाल बचा


मुज़फ्फरनगर: कार में लगी आग,  विधायक पर पिस्टल तानने का आरोपी बाल-बाल बचा



मुजफ्फरनगर। हाल ही में विधायक विक्रम सैनी पर पिस्टल तानने के आरोपी बुधवार रात एक हादसे में बाल-बाल बचा। वह जिस सेंट्रो कार चला रहा था, उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने पर गाड़ी का स्टेयरिग व दरवाजे लॉक हो गए। गाड़ी खेत में गिर गई। चालक ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर जान बचाई। कुछ युवकों ने कार पर मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, पर मिनटों में कार स्वाहा हो गई।


गांव बुआड़ा निवासी हरस्वरूप शर्मा पर गत दिनों विधायक विक्रम सैनी ने एक विवाह समारोह में उन पर पिस्टल तानने का आरोप लगाया था। पुलिस ने हरस्वरूप को हिरासत में लिया था। इसके विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोतवाली पर दिनभर धरना-प्रदर्शन किया था। उसी दिन दोनों पक्षों में समझौता होने पर पुलिस ने हरस्वरूप शर्मा को छोड़ दिया था। हरस्वरूप शर्मा ने बताया कि बुधवार कर रात करीब आठ बजे वह अपने भाई की सेंट्रो कार में मुजफ्फरनगर से घर लौट रहा था। बुआड़ा के पास अचानक कार में आग लग गई। आग लगने पर कार का स्टेयरिग लॉक हो गया। कार अनियंत्रित होकर कई फुट गहरे एक खेत में गिर गई। गांव के कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। कार पूरी तरह स्वाहा हो गई। वह बाल-बाल बच गए।