पलवल: वर्दी का फर्ज अदा कर महिला सिपाही मीना ने बचाई रिक्शा चालक की जान


पलवल: वर्दी का फर्ज अदा कर महिला सिपाही मीना ने बचाई रिक्शा चालक की जान



रिपोर्ट- हृदयेश सिंह


रविवार। पलवल शहर के आगरा चौक पर रिक्शा चालक लालचन्द्र पुत्र स्व० मुन्ना लाल निवासी चिलबिला डीहवा बहराइच रोड (कोतवाली देहात) जो बीमारी से बेहोश होकर गिर गया था ।


 


वहीं आजरा चौक पर महिला कांस्टेबल मीना चौरसिया पिकेट ड्यूटी पर थीं रिक्शा चालक को गिरता देख कर महिला कांस्टेबल ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से उस रिक्शा चालक को मुख्यालय जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही उनके पारिजनों को सूचित भी किया। उक्त रिक्शा चालक के ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद मौर्या से वार्ता करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि चालक व्यक्ति के माता पिता नही हैं केवल छोटी दिव्यांग बहन है इस बात पर महिला कांस्टेबल मीना चौरसिया ने उक्त चालक का आर्थिक रूप से सहायता भी किया। सभी जनमानस एवं उपस्थित लोगों द्वारा महिला कांस्टेबल के किये गए कार्यों को सराहा गया।