फरीदाबाद: एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाली शूटर शिखा नरवाल का स्वागत किया
रिपोर्ट- हृदयेश सिंह
फरीदाबाद। सोमवार
रॉयल हेरिटेज सोसायटी सैक्टर-70 द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रॉयल हेरिटेज सोसायटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दोहा कतर में आयोजित 14वें एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली शिखा नरवाल का स्वागत किया। शिखा नरवाल दिलबाग सिंह नरवाल की पुत्री है। सोसायटी के निवासियों ने अपनी सोसायटी की बेटी की इस सफलता के लिए ढोल-नंगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर हौंसला-अफजाई की।इस अवसर पर आरडब्लयू के प्रधान डी.एस त्यागी व उनकी एसोसिएशन के अन्य सदस्य सुनील आहूजा, परमिन्दर बिनवाल व एडवोकेट राजकुमार चौधरी आदि ने कहा कि उन्हें अपनी सोसायटी में रहने वाली बेटी शिखा नरवाल ने सोसायटी के अलावा फरीदाबाद, हरियाणा व भारत का नाम विदेश में रोशन किया है जोकि हमारी सोसायटी के लिए गर्व की बात है।