फरीदाबाद: जिला और राज्यस्तरीय कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित


फरीदाबाद: जिला और राज्यस्तरीय कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित


 



(रिपोर्ट- हृदयेश सिंह)


फरीदाबाद । सोमवार


राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के ब'चों को रा'यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने पर प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के जूनियर रेडक्रास प्रभारी और अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि बाल महोत्सव, हरियाणा रा'य द्वारा आयोजित रेडक्रास शिविर और कला उत्सव के विजेता ब'चों को विद्यालय में सम्मानित किया गया, बाल महोत्सव और कला उत्सव के रा'य स्तर की होने वाली प्रतियोगिता के लिए अ'छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी गई। काजल को बाल महोत्सव में एकल नृत्य के लिए शील्ड और प्रशस्ति पत्र, सागर गुप्ता की रेड क्रॉस की रा'य स्तर की प्रतियोगिता में डेक्लैमेशन में प्रथम रहने पर शील्ड और प्रशस्ति पत्र तथा सामूहिक नृत्य में भी प्रथम रहने पर शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जे आर सी तथा एस जे ए बी व अन्य प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का संचालन कर रहे रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस बार भी प्रश्नोत्तरी और समूहगान में भी योगिंदर, सुमित, राहुल, सागर और सावन ने शानदार प्रदर्शन कर क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। बाल महोत्सव और कला उत्सव के विभिन्न एकल गायन, एकल नृत्य, भाषण तथा वाद्य यंत्र के विजेता काजल, शीतल, बादल, लकी, आस्था और प्रियांशी को भी प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने ब'चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि सराय ख्वाजा के ब'चे बहुत ही होनहार हैं तथा विद्यालय के अन्य ब'चे भी इसी तरह से आगे बढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बना सकते है आप को हिचक और संकोच छोड़ कर आगे बढऩा होगा तभी आप अपने ख्वाबों की पूरा कर सकते हो। प्राचार्या ने शानदार प्रदर्शन के लिए रविन्द्र कुमार मनचन्दा, विनोद बैंसला, राधेश्याम शर्मा और प्रीति की विशेष रूप से सराहना की। इस अवसर पर रेणु शर्मा, रूप किशोर शर्मा तथा सुनील नागर सहित समस्त स्टाफ ने ब'चों को हमेशा परिश्रम कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।