फरीदाबाद के बल्लबगढ़ सेक्टर 2 में राहगीरी का आयोजन एक दिसंबर को -उपायुक्त अतुल द्विवेदी
रिपोर्ट- हृदयेश सिंह
उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने बताया कि आगामी एक दिसंबर को बल्लभगढ़ में राहगीरी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा अटल पार्क, सेक्टर- 2 बल्लबगढ़ में किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ के साथ मनोरंजन प्रोग्रामों का भी आनंद अवश्य ले।
राहगीरी में मुख्य गतिविधियां-
भंगड़ा ,सड़क सुरक्षा ,दुर्गा शक्ति एप , योगा, जुम्बा, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित साइकिलिग आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि साइकिलिग के लिए अपने साथ साईकिल लेकर आये और साइकिलिंग के साथ खेलों का मजा लें।
राहगीरी में पूरे फरीदाबाद के सभी निवासी सादर आमंत्रित हैं। प्रवेश निशुल्क है। राहगीरी प्रात: 6.30 बजे से 9 बजे तक इस में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों सहित, खुशियों का खजाना भारत विकाश ट्रस्ट व अन्य कई सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया है इनके माध्यम से सभी को जागरूक किया जायेगा और इसका मुख्य थीम विश्व एड्स दिवस एवं विश्व साक्षरता दिवस रहेगा। इसमें हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।