फरीदाबाद: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति ने 80 जोड़ों को कराया शुभ विवाह
रिपोर्ट- हृदयेश सिंह फरीदाबाद
फरीदाबाद: रविवार को महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के 20 वें स्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 80 जोड़ों का प्रणय सूत्र में बंध गए | बरात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से ओल्ड फरीदाबाद बाजार से होते हुए बैंड बाजे की धून पर सेक्टर-16 ए के दशहरा मैदान में पहुंची | जहां विशाल पंडाल में विवाह संपन्न कराया गया |
देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां के साथ निकाली गई बरात में उप महापौर मनमोहन गर्ग, हनुमान मंदिर, यमुना बाजार, दिल्ली के पंडित वैभव शर्मा, बीएम जिंदल, आईडी महाजन, संत गोपाल गुप्ता,मास्टर दुलीचंद, अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, मुकेश शास्त्री, डॉ.अजय तिवारी, अनिल गर्ग व संजय पांडे,सुरेंद्र बवली, मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
बता दें कि समिति की ओर से कई दिनों पहले परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन विवाह योग्य 80 युवक-युवतियों की सहमति बनीं थी | इसके अलावा अब विवाह संपन्न कराया गया। समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता व इंद्रपाल गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में समाजसेवी हरविंद्र गोयल, पवन वशिष्ठ, बीएल गोयल, अनीता शर्मा, संदीप सेठी, अरूण मिश्रा, भुवनेश्वर शर्मा, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल,की अहम भूमिका रही। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया। सभी जोड़ों को दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले आवश्यक सामान यानी दहेज उपहार में दिए गए।